भागलपुर, जनवरी 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग डिवीजन बी का भव्य उद्घाटन रविवार को माहेश्वरी अकादमी मैदान में किया गया l उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने किया l विधायक ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला आफजाई की l उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से क्रिकेट प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है l उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है l टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विधायक ने एसोसिएशन के सदस्यों को बधाई दी l एसोसिएशन के तदर्थ समिति के संयोजक राकेश रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही है l 10 टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है l टूर्नामेंट में 23 मैच खेले जाएंगे l उद्घाटन मैच कटिहार सुपर किंग और शुभम क्र...