भागलपुर, अप्रैल 19 -- कटिहार । एक संवाददाता शहर के शहीद चौक से लेकर महमूद चौक तक प्रतिदिन जाम लगने से शहरवासीयो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि शहीद चौक के पास सड़क पर टोटो तथा ऑटो लगाकर सवारी ढोने के कारण लग रही जाम से लोग काफी आक्रोशित दिखे। राहगीरो ने बताया कि यह हाल प्रतिदिन का है ,कभी -कभी तो जाम इतनी लंबी रहती है कि हमलोगो को ओवरब्रिज पार करने मे 30-45 मिनट का समय लग जाता है। हालांकि जाम से निजात दिलाने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते है। लेकिन वाहनो की बढती तादाद एवं कम चौड़ी सड़क होने कारण जाम के बीच से वाहनो का निकल पाना आसान नहीं हो पाता है। नतीजा शनिवार को महमूद चौक ,हरिगंज चौक ,पटेल चौक पर दिन के लगभग 11 बजे घंटो लंबी जाम लगी रही।लोग चिलचिलाती धूप मे काफी परेशान दिखे ।...