भागलपुर, मार्च 19 -- कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के हरिगंज चौक से लेकर शहीद चौक तक जगह-जगह जाम के कारण लोग परेशान रहे। दो चक्का, चार चक्का से लेकर ऑटो व टोटो सवार सभी लोग आए दिन जाम लगने के कारण आक्रोशित दिखे। हालांकि कुछेक जगहों पर पुलिस जवान की तैनाती थी। मगर गाड़ियों की बढ़ रही तादात और कम चौड़ी सड़क की वजह से जाम के बीच से गाड़ियों को निकालना आसान नहीं था। नतीजा बुधवार को हरिगंज चौक पर 10.16 बजे से लेकर 45 मिनट तक लोग जाम में फंसे रहे। यहीं हाल पटेल चौक, पानी टंकी, एमजी रोड और शहीद चौक पर देखने को मिला। हर चौराहे के समीप पहुंचते ही लोग जाम में फंस जा रहे थे। ऑटो व टोटो चालकों ने कहा कि जाम का आलम यह है कि शहीद चौक से डीएस कॉलेज 15 मिनट का रास्ता, घंटे भर में पूरा हो रहा है। शहीद चौक से लेकर जीआरपी चौक की स्थिति भी कमोबेश यही रहा। वहीं मि...