भागलपुर, अप्रैल 23 -- कटिहार। ‌बुधवार को राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के अध्यक्षता में व कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मनु मानव की मौजूदगी में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया जबकि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी विशेष चर्चा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार कांग्रेस के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ जिला कमेटी के कई पदाधिकारीयों ने भाग लिया। इस बैठक के पश्चात एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों के लिए दो मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना है और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना हैं उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया गया कि पार्ट...