भागलपुर, जून 16 -- मनिहारी नि स । जमीनी विवाद मे हुई मारपीट को लेकर ओलीपुर निवासी मो अबुबक्कार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है । पिड़ित अबुबक्कार ने आवेदन मे लिखा है की अमदाबाद थाना क्षेत्र के वसंतपुर कालादियारा निवासी मो आलम ,मो सुलतान ,मंजर आलम सहित आधा दर्जन से अधिक लोगो ने हल्वे हथियार के साथ वर्णित भूमि पर आये और जबरन जमीन की नापी करने लगे । जमीन नापी का विरोध करने पर सभी विरोधियो ने जान मारने के नियत से हमला बोल दिया । सभी लोगो ने चाकु से भी वार कर दिया । हल्ला गुल्ला पर आस पास के लोग जुट गये तब विपक्षी घटना स्थल से भागने लगे । सभी विपक्षियो ने जाते जाते जान मारने की धमकी दे गया है । अबुबक्कार के अनुसार 50 वर्षो से उक्त भूमि पर इनका कब्जा है तथा जोत आबाद करते आ रहें हैं । इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का ज...