भागलपुर, मई 25 -- समेली, एक संवाददाता बरारी विधानसभा क्षेत्र के समेली प्रखंड के डुमर चौक पर पूर्व मुखिया एवं प्रदेश समिति के सदस्य जनसुराज के बिनोद चौधरी के नेतृत्व में जन सुराज दल के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का बुके एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समेली प्रखंड के प्रणव कुमार सिंह बरारी विधानसभा प्रभारी, अवधेश मंडल, लालू मंडल, रंजीत मंडल, उमाकांत मंडल, नागेन्द्र, निरंजन, शंकर मंडल, बरारी से सगिर आलम, शाकिब , विजय भारती, महेश्वरी पासवान, कल्याण मित्रा , मोहम्मद परवेज, सैयदा नुजहद कुरसेला से प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार केशरी, युवा अध्यक्ष गौरव यादव, प्रवक्ता इंद्रजीत ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे। सबों का कहना है कि इनके मनो नयन से सीमांचल सहि...