भागलपुर, नवम्बर 15 -- कटिहार। एक संवाददाता चुनाव के बाद पुलिस आमन-चैन और जनसुरक्षा को लेकर लगातार सख्त मोड में दिख रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। विभिन्न प्रमुख चौक -चौराहों, बाजार क्षेत्रों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस टीमों ने वाहनों की गहन जांच की।अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया व वाणिज्यिक वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और संदिग्ध गतिविधियों की विशेष तस्दीक की गई। पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की रैंडम जांच भी की। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा में कोताही की कोई गुंजाइश नहीं है। अपराध पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जारी रहेगा। पुलिस अध...