भागलपुर, फरवरी 15 -- कोढ़ा । एक संवाददाता आदर्श थाना के परिसर के हवा महल में भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अंचल निरीक्षक संजय अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में कार्यवाही प्रारंभ हुई। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी जमीन की समस्या को लेकर आए थे जिसमें बेदखली बंटवारा रास्ते का विवाद आदि सामिल था।जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे मामले में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत 07मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जबकि शेष बचे 08 मामले में सुनवाई के लिए अगामी शनिवार को दोनों पक्षकार सूचना निर्गत किया गया है। जनता दरबार एवं परामर्श सभा में 03 नए आवेदन भी प्राप्त हुआ है। मौके पर राजस्व कर्मचारी ममता कुमारी पीएलवी म...