भागलपुर, सितम्बर 20 -- कटिहार । निज संवाददाता डी एस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि स्नातक महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्राओं के लिए अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप अंतर्गत चयनित होने वाली छात्राओं को प्रथम स्नातक पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि के लिए सालाना Rs.30000 दिए जायेंगे। बताया कि वैसी छात्राएं जिन्होंने 10वीं और 12वीं दोनों की पढ़ाई किसी सरकारी स्कूल से नियमित छात्रा के रूप में की है तथा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम अवधि 2 से 5 वर्ष के प्रथम वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लिया है तो आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया निःशुल्क है। प्रथम चरण में 30 सितंबर 2025 तक तथा द्वितीय चरण में ...