भागलपुर, मई 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। डेढ़ माह के अंदर चोरों ने आधा दर्जन बंद घरों को अपना निशाना बना कर लाखों की नगदी, आभूषण व अन्य किमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस चोरी की इन घटनाओं में चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। चोर अक्सर बड़े व्यवसायी के बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। बीते शनिवार की रात स्टेट गेट के पास जाल व्यवसाई अजय कुमार सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी और जेवरात की चोटी कर ली। इससे पूर्व बल्थी महेशपुर चौक के समीप दवा व्यवसाई प्रीतम साह के बंद घर से चोरों ने नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह खाद व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल की मां के गले से दिनदहाड़े सोने के चेन की छिनतई हुई। वहीं नगर पंचायत टेंगरिया निवासी मक्का व्यवसायी गुंजन दे...