भागलपुर, मई 13 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को बारसोई प्रखंड के एएनएमओं ने बारसोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा प्रभारी के तुगलकी फरमान के खिलाफ घेराव किया। बतादे की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएमओं को लाईव लोकेशन भेजने का तुगलकी फरमान जारी किया हैं। जिसके विरोध में प्रखंड के सभी एएनएमओ ने मिलकर विरोध जताते हुए अस्पताल प्रबंधक का घेराव किया। एएनएमओ ने संयुक्त रूप से बताया कि हमलोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जो लक्ष्य दिया जाता है। सभी काम समय पर पूरा करते हैं उसके वाबजूद चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता हैं। हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय से दूर-दराज के क्षेत्र में काम करने जाना होता है कई बार सवारी गाड़ी के कारण 5-10 मिनट यदि लेट हो जातें हैं उस स्थिति में उस दिन क...