भागलपुर, नवम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। वरीय सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि आरपीएफ को सूचना मिली थी कि चार बच्चों को कुछ लोग दूसरे राज्य में ले जा रहे हैं। सूचना पर आरपीएफ के अधिकारियों को बच्चों को रेस्क्यू करने का आदेश दिया गया। संबंधित टीम ने एनजेपी स्टेशन पर क्लोक रूम के समीप चार नाबलिग बच्चों को रेस्क्यू कर लिया। सभी बच्चों की पहचा किशनगंज के रहने वाले बच्चों के रूप में किया गया है। सभी बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए सीडब्ल्यूसी के जिम्मेदारों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...