भागलपुर, नवम्बर 1 -- कटिहार। एक संवाददाता कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में मोन्था तूफान में जमकर तबाही मचाई सैकड़ो एकड़ में लगी आलू और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया। किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिनों से रुक रुक कर हो रही चक्रवाती बरसात ने किसने की कमर तोड़ दिया बीते 15 दिनों से रवि मौसम की बुवाई परवान चडी थी किसान अपने खेत खलिहान को तैयार कर खेत बीच में डाल दिया था अचानक मौसम ने करवट बदली और रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से किसानों के खेत में कहीं एक फिट तो कहीं 3 फीट जल जमाव हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप खेत में बर्बादी के कगार पर पहुंच गए जानकारों की माने तो प्रखंड क्षेत्र में चक्रवर्ती बरसात से करोड़ों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसानों में पवन कुमार चौधरी राहुल सिंह बासग...