भागलपुर, अप्रैल 15 -- कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पवई इमली चौक के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग बीच बचाव में दौड़े और दोनों बगल वाहनों का आवागमन रोककर स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। इसके बाद आवागमन बहाल हो पायी। मामले में पुलिस पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामले में चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने कहा कि घायल की स्थिति नाजुक थी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...