भागलपुर, जुलाई 31 -- कटिहार निज संवाददाता। एक निजी गार्डन में लायंस क्लब ऑफ कटिहार का 61 वां पदस्थापना समारोह का आयोजन निवर्तमान अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा की अध्यक्षता में किया गया। जिलापाल लायन प्रदीप खेतान ने कहा कि नेत्र एवं स्वास्थ्य सेवा के साथ ग्लोबल वार्मिंग के लिए युवाओं को आगे लाने की जरूरत है। उन्होंने महिला सदस्यों की भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर की।उन्होंने लीडरशिप में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया। पूर्व जिलापाल लायन डालचंद संचेती ने नव नियुक्त अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ लियो अध्यक्ष एवं उसकी टीम को बधाई दी। संचालन अनिल चमडिया ने किया। निवर्तमान सचिव बबीता गुप्ता ने सचिव प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। जिला 322 बी 2 के पूर्व जिलापाल कनक कुमार दुग्गड ने सत्र 2025- 26 के लिए चुने गए नए पदाधिकारियों के साथ लियो के...