भागलपुर, नवम्बर 12 -- बरारी। संवाद सूत्र । बरारी प्रखंड के रौनियां पंचायत अन्तर्गत गौरीडीह गांव आज भी सरकारी उदासीनता का शिकार बना हुआ है।आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी यह गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है। यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सरकार की किसी भी योजना का लाभ इस गांव के लोगों तक नहीं पहुंच पाया है।गांव में न तो आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर मिला है और न ही सामुदायिक भवन,विवाह भवन या हवा महल जैसी सुविधाएं बनी हैं।इतना ही नहीं,पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तक नहीं की गई है।गांव में मुख्य रूप से संथाल समुदाय के लोग रहते हैं।जो आज भी अपनी जीविका मजदूरी पर निर्भर होकर चलाते हैं।पूर्व उपमुखिया श्याम लाल मरांडी,मानीक सौरेन,संजय सौरेन,अमीर मरांडी,अवधेश यादव और अवधेश साह ने ...