भागलपुर, दिसम्बर 19 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि प्रखंड के गंगा पार गोबराही दियारा में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना कागजों तक सिमट कर रह गई है। घाट टोला, दुर्गा स्थान टोला, कैम्प टोला सहित गोबराही दियारा गांव के विभिन्न हिस्सों में योजना की स्थिति इतनी बदतर है कि लोगों को आज तक नल से पानी नसीब नहीं हुआ। गांव की कच्ची सड़कों पर जगह-जगह बिखरी पाइपलाइन योजना की नाकामी की गवाही दे रही है। धरातल पर हालात यह है कि मोटी पाइपें कहीं आधी जमीन में धंसी हैं तो कहीं पूरी तरह सड़क के ऊपर पड़ी हैं। इससे न सिर्फ ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। मवेशी, साइकिल और पैदल चलने वाले लोग इन्हीं पाइपों के बीच से गुजरने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...