भागलपुर, मई 20 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक तृतीय खंड 2025 की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। गृह विज्ञान और संगीत विषय के जिले के सभी परीक्षार्थियों के लिए एकमात्र एमजेएम महिला कॉलेज केंद्र बनाया गया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली मंडल और राजेश कुमार दास ने बताया कि प्रथम दिन 20 मई को महिला कॉलेज की 91 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। केवी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश कुमार ने बताया कि इतिहास विषय के डिसर्टेशन और भूगोल विषय के लिए जिले के सभी महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों का केंद्र इस महाविद्यालय को बनाया गया है। प्रथम दिन के बी झा कॉलेज के ही पांच परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ...