भागलपुर, अगस्त 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। बीआरसी में गुरुवार को एक दिवसीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा करना रहा। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ शांतनु कुमार ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को नवाचार अपनाने, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने और नियमित मूल्यांकन पर जोर देने की बात कही। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालयों में आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया। गोष्ठी में विद्यालय स्तर पर चल रहे समग्र शिक्षा अभियान, पढ़े भारत-बढ़े भारत, मिड डे मील योजना, नामांकन अभियान आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्र...