भागलपुर, मई 30 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के भंडारतल पंचायत के स्थित माता मुखो कौर माता सम्पत्तो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का 419 वां महान शहीदी गुरु पर्व का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया गया। इस शहीदी गुरु पर्व कार्यक्रम के दौरान भाई रवींद्र सिंह,भाई गुरप्रीत सिंह ने सिख संगत को कीर्तन भजन सुनाकर निहाल किया । साथ ही कथा वाचक दलजीत सिंह ने कहा गुरु अर्जन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज हैं। आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। गुरुग्रन्थ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है। गणना की दृष्टि से श्री गुरुग्रंथ साहिब में सर्वाधिक वाणी पंचम गुरु की ही है। ग्रन्थ साहिब का सम्पादन गुरु अर्जुन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से ...