भागलपुर, जनवरी 1 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर के क्षेत्र में नव वर्ष का स्वागत काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कहीं लोग पिकनिक मना कर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति तथा विकास आदि के मन्नतें मांगे। इस साल नववर्ष का संयोग बहुत ही अच्छा है। गुरुवार रात 12 बजने के साथ ही मोबाइल से हेलो हाय, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर एवं ई मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में क्षेत्र के लोग दिन भर व्यस्त रहें। आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी। वही दूसरी और लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था पूरे दिन लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रखंड क्षेत्...