भागलपुर, मई 5 -- कटिहार । ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुधार समिति द्वारा राजेश गुरनानी को दिए गए ज्ञापन उपरांत एक विशेष बैठक का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर लक्ष्मीपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक मुख्य गुरुद्वारा साहिब कटिहार राजेश गुरनानी ने की तथा पंचों के रूप में सरदार जसवंत सिंह लोक अभियोजक कटिहार सरदार ज्ञानपाल सिंह पूर्व ब्यूरो प्रमुख दलजीत सिंह वृद्धि महासचिव पूर्णिया गुरुद्वारा एवं गुरिंदरपाल सिंह सम्मी रहे पक्ष एवं विपक्ष के रूप में प्रधान सरदार प्रदीप सिंह वीरेंद्र सिंह बॉबी मुन्ना सिंह सरदार प्रीतम सिंह सरदार कुलवंत सिंह आदि सदस्यों के ने अपनी अपनी बातें बैठक में रखी जिनमें मुख्य रूप से चुनाव तिथि नियमों संविधान चुनावी प्रेक्षक समिति बनाकर चुनाव कराने जैसे प्रमुख मुद्दे रहे सरदारी परंपरा के अनुसार सदस्य...