भागलपुर, अक्टूबर 21 -- फलका, एक संवाददाता। बीते रविवार को गुमशुदा हुए फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी एक पच्चास व्यक्ति का शव मंगलवार को गांव समीप नहर के पानी से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंदेश्वरी शर्मा उम्र-50 वर्ष रहटा गांव निवासी के रूप में हुई है।मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मौत का कारण पानी में डूबने से बताया है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया राजेश रंजन को दिया। जिसके बाद मुखिया ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुलेखा देवी उम्र-45 वर्ष ने बताया कि मृतक चंदेश्वरी शर्मा नित्यदिन सुबह - शाम घूमने जाया करता था।रविवार क...