भागलपुर, अप्रैल 14 -- समेली, एक संवाददाता टीचर्स ऑफ़ बिहार के छ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव 2025 बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्घाटन डॉक्टर एस सिद्धार्थ द्वारा एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव सर के हाथों हुआ। ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पटना में आयोजित किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस सिद्धार्थ ,अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग ,बिहार सरकार। विशिष्ट अतिथि श्री सज्जन आर ,निदेशक एस सी ई आर टी ,श्री अजय यादव ,सचिव, शिक्षा विभाग , श्री विनायक मिश्रा, निदेशक ,पीएम पोषण योजना। इस अवसर पर बिहार राज्य के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक के रूप में वंदना, मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली,कटिहार की शिक्षिका को मोमेंटो एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुझे टी ओ बी थ्रेड ऐप का मॉडरेटर भी बनाया गया। वंदना ने बताया...