भागलपुर, मार्च 6 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सांसद तारिक अनवर क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को सेमापुर क्षेत्र के सुखासन और बरेटा पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान बरेटा पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि जुहैर आलम और कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद का फूल माला से स्वागत किया। वही सेमापुर के ग्रामीणों ने सांसद तारीख अनवर से सेमापुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म ऊंचाई करण की मांग की। वही सांसद ने कहा कि सेमापुर की प्रमुख समस्या सेमापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के उंचीकरण व लंबाई बढ़ायी जाने का कार्य रेल विभाग के बैठक में उठाया गया है जो जल्द आरंभ हो जायेगी। वही सेमापुर रेलवे ढाला के प्लाई ओवर को लेकर भी बात हुई है। व्यवसायी की सबसे बड़ी समस्या गेड़ाबाड़ी सेमापुर पीडब्ल्यूडी सड़क व सेमापुर कालिकापुर पीडब्ल्यूडी सड़क के चौ...