भागलपुर, अगस्त 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कोसी पुल के मरम्मती कार्य को लेकर गुरुवार की सुबह चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक पूरे क्षेत्र में बिजली गुल रही, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग द्वारा पूर्व में ही सूचना दी गई थी कि मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित समयानुसार बिजली सप्लाई रोकी गई और मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही बिजली बहाल की गई। इस दौरान बाजार, घरों व संस्थानों में कार्य प्रभावित हुआ। बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार ने बताया कि कोसी पुल से ही 33 केवी लाइन नवगछिया ग्रीड से कुरसेला पावर हाउस आता है। कोसी पुल मरम्मती को लेकर एनएचएआई के द्वारा 7 से 11 बजे तक शटडाउन लिया गया था। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...