भागलपुर, जून 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार की मध्य रात्रि थाना क्षेत्र के समीपवर्ती कोशकीपुर बहियार नदी किनारे बासा पर किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली वृद्ध के गर्दन के पास लगी जो उसके सीने को पार कर पीठ से निकल गई। घटना भागलपुर जिला के रंगरा थाना क्षेत्र की है। हालांकि घायल अवस्था में परिजनों ने वृद्ध को आनन-फानन में पीएचसी कुरसेला लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, मायागंज अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने के बावजूद वृद्ध मुक्ति साह (60) की देर रात करीब तीन बजे मौत हो गई। मृतक भागलपुर जिले के रंगरा थाना अंतर्गत कोशकीपुर गांव का निवासी था। ग्रामीणों के मुताबिक मुक्ति साह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई व्...