भागलपुर, जून 11 -- कटिहार, एक संवाददाता बीती रात कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ाबगंज गांव में एक बड़ी और योजनाबद्ध पुलिस छापेमारी को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में कोढ़ा थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। छापेमारी रात 12 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक लगातार चली। इस छापेमारी में लगभग 34 लोगों की गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिल रही है, हालांकि प्रशासनिक पुष्टि अभी नहीं हुई है कि कितने लोग गिरफ्तार हुए है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ इनपुट मिल रहे थे। यह गिरोह कथित तौर पर भारत के कई राज्यों में छिनतई, लूट और आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। इसी आधार पर एक बड़ा ऑपरेशन प्लान किया गया, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। छापेमारी के दौरान कई संद...