भागलपुर, अप्रैल 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर बल्थी महेशपुर चौक के समीप दवा व्यवसाई के बंद घर में चोरों ने चोरी कर नगदी समेत दस लाख के समान पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित व्यवसायी प्रीतम कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम के 7:20 के करीब चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गए और भीतर से गेट बंद कर गोदरेज को तोड़कर उसमें रखा 7 भर सोना, 3 सौ ग्राम चांदी के जेवरात और तीन लाख नगदी की चोरी कर लिया। चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे रविवार को मायके गई थी। घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं थे। गुरुवार की शाम 7:35 बजे जब वह कुरसेला चौक स्थित दवा दुकान से घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद चोरी की अशंका को लेकर हल्ला किय...