भागलपुर, अगस्त 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर बांस हटिया से छापेमारी में आठ शराबी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि छापेमारी के क्रम में बांस हटिया से महेशपुर के तीन नवाबगंज बासा टोला के दो नवाबगंज स्कूल टोला के दो एवं कुरसेला चौक निवासी एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सभी के चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...