भागलपुर, जून 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुरसेला से 15 जून तक हर दिन 6 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नवगछिया ग्रीड से रंगरा पावर स्टेशन तक अतिरिक्त 33 केवी लाइन निर्माण होने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 9 बजे से दिन के 3:15 बजे तक कुरसेला और समेली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके प्रभावित होंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि 33 केवी के नए लाइन निर्माण के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। इस अवधि में उपभोक्ता संयम बरतें और आ...