भागलपुर, सितम्बर 15 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सुरक्षा कारणों से कुरसेला सहित आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाली लंबी दूरी की बस सेवाएं दिनभर ठप रही। बसों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। सुबह से ही कुरसेला चौक और बस स्टैंड पर यात्रियों को बस पकड़ने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कोई बस उपलब्ध नहीं हो सकी। कुछ यात्री ऑटो, टोटो और छोटी गाड़ियों का सहारा लेकर आगे बढ़े, वहीं दूरदराज जाने वाले लोग बेबस होकर सड़क किनारे खड़े रहे। कुरसेला से गेड़ाबाड़ी, कटिहार, पुर्णिया, सिल्लीगुड़ी, नवगछिया, भागलपुर, बेगूसराय और पटना की ओर जाने वाली बसें पूरी तरह बंद रही। नतीजतन, क...