भागलपुर, सितम्बर 6 -- कटिहार । एक संवाददाता प्राणपुर थाना क्षेत्र के बेलगच्छी समीप पुलिस ने ब पिकअप वैन से 55़9.200 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तलाशी के क्रम में आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि प्राणपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की एक बलोरो पिकअप बंगाल की ओर से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने बल के साथ बेलगाच्छी एनएच-81 के पास वाहन जाॅच कर रहे थे, जाॅच के क्रम में एक बंद बाॅडी बलोरो पिकअप आया तथा दो मोटरसाईकिल पर सवार 5 व्यक्ति भी आया तथा बोला कि इसमें कुरकुरे है। थानाध्यक्ष द्वारा फिर भी विधिवत जाॅच करने की बात की। उसी क्रम में पिकअप के चालक एवं म...