भागलपुर, मार्च 7 -- कटिहार, एक संवाददाता। पशु के साथ क्रूरता के मामले में (पीपल फ़ॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल) द्वारा इंस्टाग्राम के एक वीडियो का हवाला देते हुए । कटिहार एसपी को इस बात की जानकारी दिया गया था कि कुछ युवक द्वारा एक डॉग के पूछ काटते हुए उसके वीडियो सोशल मीडिया मे शेयर किया गया है । पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर इस गैर सरकारी संगठन जिसका मकसद पशुओं के रक्षा और सुधार की है । उन्होंने इस विडियो को साझा करते हुए । इस पर करवाई की मांग किया था । इस वीडियो में एक संथाली गाने पर डॉग का पूंछ काटते हुए कुछ युवक दिख रहे है । पेटा संस्थान ने इसी क्रूरता को लेकर एसपी से करवाई की मांग किया था, संस्था द्वारा मेल के माध्यम से दिए गए जानकारी और इंस्टाग्राम का वीडियो संलग्न के आधार पर कटिहार पुलिस ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के उक्त युव...