भागलपुर, मई 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि पुलिस के हत्थे चढ़े किसान हत्याकांड का आरोपी कारेलाल यादव काफी बीमार चल रहा है। पटना के अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। सूत्रों की मानें तो उसकी स्थिति गंभीर बनी है। इलाज बाद एक दो दिन में पुलिस टीम के द्वारा उसे कुरसेला लाए जाने की संभावना है। पिछले 18 मार्च को दिनदहाड़े बटेशपुर दियारा में किसान जूलो यादव की हत्या करने के बाद से वह फरार चल रहा था। फरारी अवस्था में ही वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया। बीमारी का इलाज करने के लिए उसे बाहर निकाला पड़ा। वर्ना 45 दिनों से उसकी तलाश में लगी एसटीएफ भी उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।सूत्रों की मानें तो गंभीर रूप से बीमार होने के बाद वह अपना इलाज कराने भागलपुर पहुंचा। जहां से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया गया। इस बीच पटना के अस्पताल में इलाज कराने की भनक एसटीएफ को...