भागलपुर, जून 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बुधवार की दोपहर एनएच 31 पर ग्रामीण बैंक के पास एक कार और ट्रक के बीच मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया। विवाद के बीच कार सवार लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक द्वारा कार में ठोकर लगने पर कार सवार लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक चालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और बातचीत के माध्यम से विवाद को सुलझाया। जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद मार्ग को खाली कराया गया। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाएं सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती हैं। फिलह...