भागलपुर, अक्टूबर 21 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट स्थित 6 नम्बर ठोकर के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। छठ पूजा की तैयारी में जुटे एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है।घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी जमादार पासवान के 21 वर्षीय पुत्र विभीषण पासवान उर्फ तेतर पासवान के रूप में की गई है।बताया जाता है कि विभीषण अपने साथियों के साथ छठ पर्व के अवसर पर घाट की साफ-सफाई और निर्माण कार्य के लिए गंगा नदी के 6 नम्बर ठोकर पर गया था।घाट निर्माण कार्य पूरा करने के बाद वह स्नान करने के लिए नदी में उतरा।इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण संतुलन खो जाने के कारण पानी में डुबकर मौत हो गया।घटना की जानकारी म...