भागलपुर, अगस्त 25 -- फलका, एक संवाददाता सोमवार को फलका थाना परिसर में गणेश पूजा शांति पूर्ण माहौल मनाने को लेकर बीडीओ सन्नी सौरव,सीओ सौमी पोद्दार,अपर थानाध्यक्ष मो.शदाब के द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।वहीं बैठक का संचालन भाजपा के संजय झा कर रहे थे।शांति समिति की बैठक में गणेश महोत्सव कलश यात्रा को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।इस दौरान बीडीओ ने गणेश महोत्सव के अवसर पर निकलने वाली कलश यात्रा,पूजा व मेला आपसी सामंजस्य एवं शांति पूर्ण ढंग से मनाने की समिति के सदस्यों से अपील की और सोशल मीडिया पर आने वाले फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने की बात कही।वहीं अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि कलश यात्रा एवं गणेश महोत्सव को लेकर असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।पूजा व मेला के दौरान प्रशासानिक व्यवस्था ऐसी रहेगी की प...