भागलपुर, अगस्त 8 -- कटिहार। कदवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत स्थित कचोरा गांव के वार्ड संख्या चार में गुरुवार रात सोए हुए पिता-पुत्र पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस अगलगी की घटना में इलाज के दौरान 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी। जबकि पिता का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के दादा लक्ष्मी मंडल ने कदवा थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। बरामदे पर सोया था पिता-पुत्र मृतक का दादा लक्ष्मी मंडल ने कदवा थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक दो भाई से था। पिता राम कल्याण मंड...