भागलपुर, जून 28 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि शनिवार को बारसोई नगर पंचायत के उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में दो वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। सुबह 11:30 बजे तक कुल 32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुरक्षा के लिए कुल तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...