भागलपुर, सितम्बर 22 -- सालमारी, एक संवाददाता। बारसोई स्टेशन से भाया सालमारी, सोनैली होते हुए कटिहार तक जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 75747-48 जो प्रातः चार बजे खुल कर छ बजे कटिहार पहुंचती थी। पुनः रात नौ बजे कटिहार से खुल कर 10.30 बजे बारसोई पहुंचती थी। इस ट्रेन के चलने से रोगियों का इलाज, कोर्ट कचहरी का कार्य, कालेज के छात्र छात्राओं को सहित अन्य आमजनों को सुविधा मिलती थी। साथ ही रात में कटिहार से ट्रेन खुलने पर व्यवसाय वर्ग सहित अन्य को इस का लाभ मिलता था। उक्त सवारी ट्रेन को कोरोना काल में बंद किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।सालमारी व्यवसाई संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,दिपक अग्रवाल,मुकुरिया रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य शुभम अग्रवाल, राकेश मंडल, व्यवसाई मो जावेद,जी दिवाकर, राहुल सिंह सहित अन्य लोगो ने कटिहार डीआरएम से नाईट सवारी...