भागलपुर, जून 15 -- कटिहार । जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने अपने 3 दिवसीय दौरे के आख़िरी दिन प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने अपने 3 दिवसीय कटिहार दौरे को लेकर विस्तार से बात किया और इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। साथ ही राजद और जनसुराज पर निशाना साधा। कटिहार सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने हाल ही में मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कहा कि यह कदम केवल प्रतीकात्मक राजनीति का हिस्सा है। मनीष वर्मा ने कहा कि आरजेडी केवल अतिपिछड़ा समाज को लुभाने की कोशिश कर रही है, जबकि उसका पूरा राजनीतिक इतिहास अतिपिछड़ा विरोधी रहा है। जब आरजेडी सत्ता में थी, तब उसे कभी भी इस वर्ग की चिंता नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सत्ता...