भागलपुर, जून 28 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि एनएच-31 पर ट्रायसेम भवन के समीप शनिवार की सुबह 11 बजे बालू लदे एक ट्रक के अचानक बीच सड़क पर खराब होने से भीषण जाम लग गया। यह ट्रक नवगछिया की ओर से आ रहा था। ट्रक के बीच सड़क पर खराब हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ट्रक में तकनीकी खराबी आने के बाद ओवरटेक की कोशिश कर रहे छोटे व भारी वाहनों की लाइनें लग गईं, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जब ट्रक की मरम्मत कर आगे बढ़ाया गया, तब जाकर आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका। हालांकि तब तक एनएच पर दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थीं। बताया गया कि ट्रक का डीजल खत्म होने की वजह से वह बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना...