भागलपुर, मार्च 2 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत के एनएच 31 से कटरिया गांव को जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क के मरम्मती के लिए कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि पहल नहीं कर रहे हैं। बताते चलें कि इसी सड़क से होकर कटरिया गांव के हजारों की आबादी का रोजाना आवागमन होता है। गांव के लोग हाट बाजार के अलावे अपने काम से एनएच होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते हैं। ग्रामीण श्रवण सिंह, बाबूल झा, रणधीर सिंह, बबलू साह आदि ने प्रशासन से जल्द सड़क का जिर्णोद्धार कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...