भागलपुर, जून 21 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि कुरसेला में करोड़ों की लागत से तैयार 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) आज भी जनता के लिए एक अधूरा सपना बना हुआ है। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक यहां इलाज की शुरुआत नहीं हो सकी है। यह स्वास्थ्य केंद्र बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज की सुविधा देना था। लेकिन विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण आजतक यह अस्पताल चालू नहीं हो सका और जनता स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है। एनएच-31 और एसएच-77 जैसे व्यस्त मार्गों के पास स्थित कुरसेला क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को कुरसेल...