भागलपुर, अगस्त 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से कुरसेला प्रखंड के निचले इलाकों में बसे लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही बाढ़ का पानी रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने लगा है। बुधवार को एनएच-31 सड़क पुल के पास कोसी नदी का जलस्तर खतरा निशान से एक मीटर उपर पहुंच गया है। जो हाई फ्लड लेवल से एक मीटर ही नीचे रह गया है। हालात को देखते हुए दर्जनों परिवार अपने घर छोड़कर उंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। प्रखंड के बालू टोला, मलिनियां, मिर्जापुर, कमलाकांही, तीनघरिया, गांधी घर बिन्दटोली जैसे गांवों के लोग घर छोड़कर सड़क, बांध और सुरक्षित जगहों पर शरण ले रहे हैं। नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती-कोशकीपुर रोड पर पानी आने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर मे...