भागलपुर, दिसम्बर 2 -- कटिहार, निज संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा जिला में भी डीएस कॉलेज और एमजेएम महिला कॉलेज में संचालित हो रही है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। 2 दिसंबर को डीएस कॉलेज में 599 और महिला कॉलेज में 560 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई।डीएस कॉलेज के केंद्राधीक्षक सह समन्वयक डॉ विलास कुमार झा ने बताया कि परीक्षा का संचालन 14 जनवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा महिला कॉलेज केंद्र पर डॉ राजीव कुमार सिंह को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज केंद्र पर 16967 और महिला कॉलेज केंद्र पर 7899 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा के डी आर डी प्रवीण प्रलंयकर ने प...