भागलपुर, मई 20 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के हरनारोई पंचायत के बारियोल मार्केट में बीती रात को अज्ञात चोरों ने किराना दुकान तोड़कर दुकान में रखें समान एवं नगद राशि उरा ले गऐ इस संबंध में दुकानदार मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रातके समय दुकान बंद कर घर गया था सुबह आकर देखता हूं कि दुकान का साइड वाला हिस्सा कटा हुआ है। इस घटनाक अगल-बगल के लोगों को दिया। जब दुकान के अंदर प्रवेश किया तो हक्का-बक्का रह गया। देखा कि दुकान में रखे सामान बहुत कम था तथा नगद राशि 20 हजार रुपया बक्से से गायब था। स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि आबादपुर पुलिस रात्रि गश्ती नहीं करती हैं जिसके चलते चोरी की घटना हो रही है। तथा अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दकर आसानी से फरार हो जाते हैं। पुलिस अधीक्षक कटिहार से मांग करते हैं कि आबादपुर थाना क्षेत्र में नियमित रूप से रा...