भागलपुर, अप्रैल 12 -- बारसोई । निज प्रतिनिधि शुक्रवार की देर रात को आबादपुर थाना के निकट बरमनपाडा मैं अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर मचाया तांडव आभूषण सहित नगदी राशि लेकर हुए फरार। घटना की सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की कर रही है जांच। बता दे की आबादपुर थाना से 200 मीटर दूरी पर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मेन गेट का ताला तोड़कर घर में अज्ञात चोर प्रवेश कर अलमारी एवं बक्सा को तोड़कर सोने के आभूषण सहित नगदी राशि लेकर हुए फरार। इस संबंध में पीड़ित अजय मुखर्जी ने बताया कि घर के निकट पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे घर का ताला टूटा हुआ देख हक्का-बक्का रह गए। घर के अंदर जैसे ही प्रवेश हम लोग किया तो देखें कि घर के सामान बिखरे पड़े थे अलमारी के ताला टूटे हुए थे जहां आभूषण एवं नगदी रख...