भागलपुर, मई 21 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में बीते रात चोरों ने दो चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने भवानीपुर पंचायत भवन का ताला तोड़कर पंचायत कार्यालय का अलमारी तोड़ कर नया कंप्यूटर सेट, प्रिंटर मशीन, सहित पंखा चोरी कर ले गया। सुबह पंचायत भवन का ताला खुला तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। जैसे ही भवानीपुर पंचायत के मुखिया साहनू खातून पंचायत कार्यालय के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है ।और अलमारी में रखा नया कंप्यूटर सेट और प्रिंटर मशीन गायब हैं। तो वहीं पंचायत भवन से सटे ग्वालटोली सरकारी मदरसा को भी निशान बनाकर मदरसा कार्यालय का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 3 कंप्यूटर सेट उड़ा ले गया। सुबह जैसे ही हेड मौलवी शहादत करीम अपना कार्यालय पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देखा। ताला टूटा देख हेड मौलवी ज...